ओम प्रकाश रावत विंढमगंज* (सोनभद्र)।: विंढमगंज में श्याम महोत्सव सातवां। हर साल की भांति इस साल भी परंपरागत तरीके से कस्बे में श्याम स्वरुपा ठाकुर जी महाराज की शोभा यात्रा निकाली गई जो मुख्य मार्ग के अलावा गली-कूचों से होते हुए कल्याण मंडप तक पहुंची। कार्यक्रम के पूर्व श्याम खाटूवाले की वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा कर सवामनी भोग लगाया गया।
शाम को आयोजकों द्वारा आयोजित भंडारे में लोग देर रात तक महा प्रसाद ग्रहण करते रहे। रात नौ बजे से जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसमें दिल्ली से आए गायक कलाकार अराधना शुक्ला व कानपुर से सुनील स्नेही राजस्थान से कुमार किशन व रावर्टशगंज से संजिव शर्मा ने अपनी गायकी का ऐसा जादू चलाया कि रातभर उपस्थित श्रोता भक्ति गीतों के सागर में गोता लगाते रहे। इस दौरान बाहर से आए कलाकारों ने गीतों से लोगों को पूरी रात नचाते रहे।
सर्द रात होने के बावजूद लोग श्याममय होकर कलाकारों की धुन में धुन मिलाकर उनका उत्साहवर्द्धन करते रहे। इस मौके पर श्याम परिवार की ओर से संदीप अग्रहरि, शिव अग्रवाल, मन्नु केशरी, आनंद जायसवाल, अविनाश, संजय अग्रवाल संतोष जायसवाल, विनोद अग्रवाल,और सैकड़ों लोग मौजूद रहे।