
प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित पी जी कालेज इकाई हँड़िया की बैठक हुई बैठक को संबोधित करते हुये नगर मन्त्री विवेक तिवारी ने कार्यकर्ताओं को परिषद के विचारों से अवगत कराया। आगामी कार्यक्रम मिशन साहसी की रूप रेखा तैयारी पर चर्चा करते हुये बताया कि हँड़िया नगर से चार कालेज को मिशन साहसी सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम के तहत 2 दिसम्बर के मेगा शो प्रतिभागिता रहेगी। 15 नवम्बर से रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होगा। इस मौके पर नूतन इकाई का नगर मंत्री ने गठन किया ।कालेज इकाई इस प्रकार है।कालेज इकाई अध्यक्ष-शिवा दुबेउपाध्यक्ष-धनंजय उपाध्यक्ष- सौरभ सिंह कालेज महामंत्री – प्रतिभा सिंहसह मंत्री-प्रभात यादव सह मंत्री-पंकज राव कालेज कार्यकारिणी सदस्य नीरज ,अमन केसरी,जैकी यादव,पंकज यादव,सुनील पाल, सुनील केसरवानी।इस मौके पर नगर मंत्री ने सभी इकाई के सदस्यों को माला पहना कर बधाई शुभकामनाये दी गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal