
अनपरा सोनभद्र।प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूम धाम से श्री डीह बाबा सेवा समिति के प्रांगण में देव दीपावली का भव्य कार्यक्रम
श्री डीह बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष-नितेश सिंह चौहान के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

इस अवसर मुख्य अतिथि के सी जैन विशिष्ट अतिथि कोतवाली अनपरा प्रभारी निरीक्षक शैलेश राय संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया देव दीपावली की तैयारी सुबह से ही साफ सफाई की गई और शाम को डीह बाबा के परिसर को हजारो दीपों से विशेष रूप से सजाया गया था।जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा रंगोली बना कर दीपो को जलाकर मनोहारी रोशनी से जगमगाता ऐसा नजारा लग रहा था कि जैसे तारे जमीन पर उतर आए हो। एक साथ दीपक जल रहे थे दीपक की रोशनी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी दीप जलते ही वहां सेल्फी फोटो खींचने वालों की भीड़ लग गई।5000दीपो को जलाकर देव दीपावली मनाई गई। बताते चले।कि दीपावली का महत्व पर
ब्रह्मा, विष्णु, शिव, अंगिरा और आदित्य आदि ने देव दीपावली को महापुनीत पर्व प्रमाणित किया है। ऐसे में इस दिन स्नान, दान, होम, यज्ञ और उपासना करने से अनन्त फल की प्राप्ति होती है
कार्तिक पूर्णिमा के दिन सायंकाल के समय मत्स्यावतार हुआ था, इसलिए आज के दिन दान आदि करने से 10 यज्ञों के समान फल की प्राप्ति होती है।
इस अवसर पर कुमार संतोष चौकी इंचार्ज,विश्राम बैसवार रेनुसागर,आर0डी0 सिंह,केडिया जी,जगदीश बैसवार,विश्राम बैसवार,राजेश गुप्ता एवं समिति के सदस्य-धर्मराज सिंह,डॉक्टर चौधरी,शुक्लाराम बैसवार,संतोष वैश्य,अनिल जैन,जमुना प्रसाद,चंद्रा जी,दसरथ मौर्या,सोनू गट्टानी इत्यादि।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal