
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)
बभनी । विकासखंड बभनी के चैनपुर मे रानीकोठी पहाण के नीचे चैनपुर सहित मुनगाडीह चकसानी मचबंन्धवा पोखरा और आस पास के ग्रामीणों द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोवर्द्धन पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है। इस दौरान लोगों द्वारा विधिविधान से मंत्रोच्चार के साथ महीलाएं व कुंवारी कन्याओं ने नदी से जल भर कर निर्धारित पूजन स्थल तक गीत भजन गाती हुई कलश जल यात्रा सम्पन्न हुआ। आज मंगलवार की रात्रि मे बिरहा का कार्यक्रम चलेगा। चैनपुर मे प्रतिवादी यादव परिवार व आस पास के गांव के ग्रामिणो द्वारा मिल जुल कर शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाता है
मान्यता है कि देवराज इंद्र के घमंड को चूर करते हुए भगवान कृष्ण ने गोकुल वासियों के साथ गिरिराज गोवर्द्धन की पूजा की थी। पुजन अर्चन के पश्चात सुबह भन्डारे का कार्यक्रम चलेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal