श्रीगोवर्धन पूजा समिति के तत्वावधान में रेनुसागर शिवमन्दिर के प्रांगण में रविवार को गोवर्धन पूजन का भव्य आयोजन किया गया।

अनपरा सोनभद्र। अग्नि देवता का विधि विधान पूर्वक पूजा कर आह्वान कर प्रज्वलित करना जलते हुये हवन कुंड में सर डाल देना, खौलते खीर से स्नान कर लेना, कड़ाहे में उबल रहे घी से शरीर का मालिश करना, खौलते कड़ाही से पूड़ी हाथ डालकर निकाल लेना , मिट्टी की बनी हाडी में पक रहे खीर को हाथ से चलाना ये सब करतब को देखकर आंखों पर भरोसा नहीं होता, लेकिन हजारों भक्तों कब सामने

गाजीपुर से आये सुरेंदर पंथी ने ये सब कारनामे दिखा विज्ञान पर अध्यात्म का परचम लहराया। इसके अलावा उन्होंने श्री कृष्ण की गाथा,पू जा,का वर्णन, गोवर्धन पहाड़ की कथा, सीता का अग्नि परीक्षा आदि कथाओं से भी उपस्थित लोगों को अवगत कराया। समस्या ग्रसित दुखी लोगो को प्रसाद देकर उनकी समस्या को खत्म करने की दुआ की। छोटे बच्चो को गर्म खीर लगाना,आग को हाथ से छूने जैसे अविश्वसनीय कारनामे देख लोग अविभूत हो गए। इस दौरान भारी संख्या में कराहा पूजन में शामिल हुए।अंत में गो पूजन हुआ। ततपश्चात बच्चों द्वारा अद्वितीय प्रतिभा प्रतिभा दिखाई गयी।इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक ओबरा सुनील सिंह यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर संजय यादव , समाजसेवी फिरतू यादव, रुद्रदेव दुबे,बीड़ी यादव, प्रकाश यादव, राजेश यादव, के के यादव,रामचन्दर यादव,अरुण सिंह, त्रिवेणी सिंह,सत्य वीर यादव,विश्राम बैसवार ,अजय रावत ,हाकिम यादव,श्रीभगवान यादव,कैलाशयादव,दरोगा यादव,गोपाल यादव,राममूर्ती यादव, रोशनलाल यादव,किला चन्द यादव ,आर के यादव,राम विशाले दुबे ,अंजनी यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal