हुसैनी कमेटी ने इसे ऐतिहासिक करार दिया
अनपरा। आज़ादी के बाद से ही सबसे जटिल बने राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मुद्दे पर सर्वोच्च न्यायालय ने अपना फैसला दे दिया है। जिसका सभी समुदाय के लोग खैरमक़दम कर रहे है। अनपरा में हिंदुओं ने इस पर खुशी व्यक्त किया लेकिन किसी भी तरह का जश्न नहीं मनाया। वहीं अनपरा हुसैनी कमेटी ने आज़ादी के बाद सबसे जटिल इस मुद्दे के हल हो जाने पर प्रसन्नता जाहिर किया। सरपरस्त सुल्तान शहरयार खान, अध्यक्ष जुल्फिकार अली, सेक्रेटरी अयूब खान नायला, नायब सदर मोहम्मद यूनुस ने इस मौके पर लोगो का मुंह मीठा कराया। औड़ी चौराहे पर उपस्थित लोगों ने इसे आपसी सौहार्द और बंधुत्व के लिए मील का पत्थर करार दिया। कमेटी के सरपरस्त श्री खान और श्री नायला ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद अब कई लोगों की दुकान बंद हो जाएगी, जिसे वो चलाकर लोगों को गुमराह कर रहे थे। अनपरा में इस दौरान दोनों समुदायों के लोगों ने आपसी सौहार्द बनाये रखने और अफ़वाहों पर ध्यान न देने व सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की इज्जत करने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रवीण पांडेय, शफीक खान, दीपक मिश्रा, अजय द्विवेदी, शेख मोना, रणविजय द्विवेदी, राजेंद्र द्विवेदी आदि मौजूद रहे।