जनपद लखनऊ में डेंगू नियंत्रण के प्रयास बड़े स्तर पर जारी  वर्ष 2016 की तुलना में 2019 में जनपद में डेंगू का प्रभाव कम -मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ

लखनऊः 06.11.2019

मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ डा0 नरेन्द्र अग्रवाल ने जनपद लखनऊ में डेंगू रोग के सम्बन्ध में जानकारी दी है कि राज्य मुख्यालय पर उपलब्ध रिपोर्ट्स के अनुसार वर्ष 2016़ में डेंगू के कुल 2772 मरीज जनपद लखनऊ में पाए गए थे, जिनमें से 18 मरीजों की मृत्यु हुई थी, जबकि इस वर्ष 04 नवम्बर तक विभिन्न प्रयोगशालाओं द्वारा जनपद लखनऊ के कुल 1628 केसेज रिपोर्ट हुए है। उन्होंने बताया कि जनपद लखनऊ के सभी केसेज का सत्यापन कराया गया है। जिसमें से 1190 मरीज जनपद लखनऊ के निवासी हैं तथा 269 मरीज दूसरे जनपदों को क्राॅस नोटिफाई किये गये हैं। विगत 02 दिवसों में संसूचित डेंगू मरीजों के सत्यापन का कार्य जारी हैं इस वर्ष अब तक कुल 06 डेंगू रोगियों की मृत्यु जनपद लखनऊ में हुई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने जानकारी दी है कि वर्ष 2016 में मात्र आई0जी0एम0 धनात्मक रोगियों को ही डेंगू प्रभावित मरीजों कनफर्म्ड सूची में सम्मिलित किया जाता था, एन0एस01 धनात्मक रोगियों को सम्मिलित नहीं किया जाता था। वर्ष 2019 में डेंगू के प्रभावी नियंत्रण, शीघ्र पहचान, उपचार एवं निरोधात्मक कार्यवाही हेतु एन0एस01 एवं आई0जी0एम0 धनात्मक सभी रोगियों को सूची में सम्मिलित किया जा रहा है। जिसके उपरान्त भी वर्ष 2016 की तुलना में इस वर्ष डेंगू केसेज की संख्या कम है। ज्ञात हो कि आई0जी0एम0 धनात्मक रोगी ही डेंगू पीड़ित होता है।
उन्होंनेे बताया कि जनपद स्तर पर निरोधात्मक कार्यवाही तथा प्रचार-प्रसार हेतु सचल दल निरंतर क्रियाशील हैं। उन्होंने जनसामान्य से आग्रह किया है कि बुखार आने की स्थिति में तत्काल उचित एवं निशुल्क उपचार हेतु अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में सम्पर्क करें, बिना डाॅक्टर की सलाह के कोई दवाई न लें। अपने घरों में एवं घरों के आसपास मच्छरों को ना पनपने दें। मच्छर रोधी उपायों तथा मच्छरदानी का प्रयोग करें एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पूर्ण सहयोग करेें

Translate »