
मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा से गिरिराज बंजारिया ✍ पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441
जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले की नलखेड़ा तहसील की जंहा पर नलखेड़ा में कुछ दिन पहले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती आयोजन कर्ताओ द्वारा मनाई गई। जिसमें जयंती कार्यक्रम के दौरान प्रतिभा सम्मान समारोह में श्री आस्था एकेडमी हा.से. सुसनेर की छात्रा कु. अक्सा मंसुरी पिता निजाम उद्दिन मंसुरी कक्षा 12 वी अंग्रेजी माध्यम (गणित संकाय) में आगर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुर्व विधायक वल्लभ भाई अम्बावतिया एंव आस्था स्कूल सुसनेर के संरक्षक विष्णु पाटीदार के द्वारा शिल्ड व शाल से सम्मानित किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal