सूर्य मंदिर की महाआरती आकर्षण का केंद्र रही
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र) ।विण्ढमगंज सूर्योपासना और लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर विण्ढमगंज का प्रमुख छठ घाट शनिवार को सूर्य उपासना का साक्षी बना। जहां हजारों की संख्या में छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य समर्पित किया।

इसके पूर्व सिर पर फल, फूल, पकवानों से सजी दउरी लेकर पुरुष निकले और उनके पीछे सज-धज कर व्रती महिलाओं की भीड़ छठ मैया का गीत गाते हुए घाट पहुंची। जहां महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। वहीं मंगलकामना के बाद छठी मैया के गीत गाते हुए महिलाएं जलता दीप लेकर घर पहुंची। रविवार को व्रती महिलाएं उदय होते सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय डाला छठ पूजा का पारण करेंगी।
*प्रमुख छठ घाट को दुल्हन की_तरह सजाया गया है
_बता दें कि आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर विण्ढमगंज के मुख्य छठ घाट व सतवहनी नदी के घाट को संन क्लब द्वारा दुल्हन की तरह सजाया गया था। मुख्य घाट के तट पर छठ पूजा की रौनक देखते ही बनती थी। रास्ते में लाइटिंग की गई थी और झालर से पूरा मार्ग सजा था। सभी प्रमुख घाटों पर लाउड स्पीकर से छठ मैया के गीत बज रहे थे और पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था।_
*सूर्य मंदिर की महा आरती* आकर्षण का केंद्र रही महा आरती में वाराणसी से आए विद्वान पंडित द्वारा आरती कराई गई महाआरती करीब 40 मिनट तक चली
भगवान भास्कर की आरती के दौरान नजारा देखते ही बन रहा था।

श्रद्धालुओं में भगवान भास्कर की आरती के समक्ष सेल्फी लेने व फोटो खिंचवाने की होड़ लगी हुई थी। संन क्लब के अध्यक्ष राजेश जी ने बताया कि छठ पूजा के अवसर पर संन क्लब द्वारा हमेशा कुछ अलग करने का प्रयास किया जाता है। जिसमें संन क्लब के सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय लोगों का भी भरपूर सहयोग मिलता है।_
वहीं *थाना प्रशासन सुरक्षा* व्यवस्था की कमान संभाले हुए । छठ घाटों के रास्ते मे दोपहिया वाहन व चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी थी ताकि श्रद्धालुओं व छठवर्तियाँ को किसी प्रकार की परेशानी न हो। वहीं सभी छठ घाट व रास्तों में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
*

विधायक पहुंचे घाट, दी बधाई
विधायक हरिराम चेरो और झारखंड के पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही, झारखंड के अनुसूचित जनजाति के आयोग अध्यक्ष शिवधारी राम जी, अपने दर्जनो समर्थकों के साथ लोगों को छठ पर्व की शुभकामना दिए। उन्होंने संन क्लब सोसायटी के सदस्यों व श्रद्धालुओं को बधाई देते कहा कि छठ मैया सबकी मनोकामना पूरी करें। संनकल्ब सोसायटी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व टैलेंट शो का आयोजन किया गया था बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रोग्राम प्रस्तुत करते हुए दिखे। इस दौरान गणमान्य लोग एवं संन क्लब के राजेश कुमार गुप्ता एडवोकेट रमेश चंद्र कुशवाहा, आनंद कुमार जयसवाल, राजाराम, रविंद्र जयसवाल, प्रभात कुमार, डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता, एडवोकेट राकेश कुमार, एडवोकेट आशीष जायसवाल, सुमित,अजय यादव, राहुल गुप्ता, संजीव, उदय जायसवाल, के साथ-साथ मोहित कुमार, अजित कुमार, डॉ राज कपूर, अमित केसरी, बबलू गुप्ता, युवक मंगल दल के अध्यक्ष संजय गुप्ता , अजय ,लवकुश चन्द्रवँशी, धर्मेंद्र,डीसी ,सत्यम,प्रकाश ,समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal