
हंडिया-लवकुश शर्मा
हंडिया- हंडिया कोतवाली प्रांगण में आज राष्ट्रीय एकता दिवस एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 144 में जयंती के शुभ अवसर पर उप जिलाधिकारी हंडिया सुभाष चंद्र यादव की उपस्थिति में क्षेत्राधिकारी हंडिया माजिद अब्सार की अगुवाई में फ्लैग मार्च निकाला गया जोकि हंडिया कोतवाली से होते हुए लाला बाजार तक गया और वहां से वापस कोतवाली प्रांगण में लाया गया।राष्ट्रीय एकता और सद्भावना के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला गया।उक्त मौके पर उप जिलाधिकारी हंडिया सुभाष चंद यादव क्षेत्राधिकारी हंडिया माजिद अब्सार, अमित चौरसिया प्रवीण कुमार यादव विनीत यादव चंद्र भूषण सिंह चौकी इंचार्ज बरौत अतुल कुमार सिंह सुरेंद्र सिंह कैलाश सिंह पवन यादव समेत हंडिया कोतवाली के सभी महिला व पुरुष कांस्टेबल ने हिस्सा लिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal