आज से शुरू हो रहा है_ _आस्था*का महापर्व छठ

ओम प्रकाश रावत* *विंढमगंज* _सोनभद्र
छठ पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है ।इसका शुभारंभ 31 अक्टूबर यानी आज से हो रहा है ।यह पर्व 4 दिन तक चलता है ।नहाए खाए से लेकर उगते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य देने तक चलने वाले इस पर्व का। अपना एक ऐतिहासिक महत्व है इस दौरान व्रतधारी लगातार 36 घंटे का व्रत रखते हैं ।व्रत के दौरान व पानी भी ग्रहण नहीं करते हैं। यह त्यौहार पूर्वी भारत के उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड और नेपाल के तराई क्षेत्र में मनाया जाता है परिवारिक सुख समृद्धि और मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए यह पर्व मनाया जाता है इसकी शुरुआत कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को होती है ।और यह कार्तिक शुक्ल सप्तमी को समाप्त होता है छठ पूजा में सूर्य देव की पूजा की जाती है और उन्हें अर्घ्य दिया जाता है सूर्य प्रत्यक्ष रूप में दिखाई देने वाले देवता है जो पृथ्वी पर सभी प्राणियों के जीवन का आधार है सूर्य देव के साथ-साथ छठ पर्व छठ मैया के पूजा का भी विधान है प्राणिक मान्यता के अनुसार छठी मैया या षष्ठी माता संतानों की रक्षा करती हैं और उन्हें दीर्घायु प्रदान करती है

Translate »