सीता खोज के दौरान हुई राम सुग्रीव की मित्रता,बाली वध कर राम ने सुग्रीव को बनाया किष्किंधा का राजा,हनुमान ने उजाड़ी अशोक वाटिका।

प्रयागराज-लवकुश शर्माप्रयागराज- प्रयागराज के हंडिया क्षेत्र के जगुआ सोंधा गांव में विगत कई वर्षों के भात इस वर्ष भी आदर्श रामलीला कमेटी जगुआ सोंधा हंडिया प्रयागराज की ओर से रामलीला का मंचन किया जा रहा है जिसमें कल सीता खोज के दौरान राम और सुग्रीव की मित्रता हनुमान जी ने कराई श्री राम ने पावक को साक्षी मानकर सुग्रीव को मित्र बनाया और मित्रता का फर्ज निभाते हुए छूपकर बाली का वध कर दीया और सुग्रीव को किष्किंधा का राजा तथा अंगद को किष्किंधा का युवराज बनाया हनुमान के द्वारा सीता माता का खोज के दौरान अशोक वाटिका।के उपद्रव के साथ अक्षय कुमार वध किया ।पिता कि आज्ञा पर आए पुत्र मेघनाथ के द्वारा हनुमान को ब्रह्म फास में बांधकर रावण की सभा में पेश किया गया और हनुमान रावण संवाद के बाद विभीषण को रावण के द्वारा लात मारकर भगाने के बाद रामा दल में शरणागत प्राप्त हुए उक्त मौके पर कमेटी के सभी पात्र भावी ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी अरुण तिवारी,सीताराम चौरसिया पूर्व प्रधान राम किशन चौरसिया सहित लगभग हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Translate »