प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में इस तरह से मनाई जाएगी दीवाली।

बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय/विवेकानंद)

परिसर के चारों ओर झाड़ियों झंखाड़ीयों से युक्त भरा पड़ा परिसर।

बभनी। विकास खंड में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में यदि देखा जाए तो चिकित्सालय परिसर के चारों ओर झाड़ियों झंखाड़ीयों से भरा हरियाली का नजारा देखने को मिलता है यदि कहा जाए तो साफ-सफाई की सबसे प्रथम वरीयता चिकित्सालय को ही दी जाती है लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य अधिक्षक डा. गिरधारी लाल की लापरवाही की वजह से परिसर के चारों ओर झाड़ी झंखाड़ीयों व गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वहीं चिकित्सक

आवासों के चारों ओर भी झाड़ियां देखने को मिली दीवाली के त्यौहार को लेकर चाहे कोई विभाग हो या सामान्य व्यापारी वर्ग के लोग साफ-सफाई में लग जाते हैं परंतु इस परिसर में दो तीन वर्षों से यहां न घांस-फूस या झाड़ियां नहीं साफ की गई हैं।इस बात को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि सात-आठ वर्षों से चिकित्सालय की रंगाई-पुताई की ही नहीं गई है कुछ दिन पूर्व बातचीत के दौरान डा. गिरधारी लाल से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इसके रंगाई-पुताई के लिए कोई फंड नहीं आया इसलिए हम साफ-सफाई नहीं करा सके।

Translate »