रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) ग्रामीणों के विरोध और शिकायत के बाद गुरुवार को विद्यालयों का निरीक्षण करने पहुँचे खण्डशिक्षा अधिकारी म्योरपुर एस पी सहाय ने ग्राम सभा जरहा के टोला चेतवा प्राथमिक विद्यालय में सब कुछ सही पाया और बघाडू प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक धीरेंद्र प्रताप सिंह पिछले 22 अक्टूबर से बिना सूचना के अनुपस्थित हैं और जाँच के उपरांत सही पाते हुए निलंबित कर दिया और पौथी पाथर प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक को 21 अक्टूबर से लगातार अनुपस्थित पाते हुए अग्रिम आदेश तक वेतन को अवरुद्ध कर दिया , प्राथमिक विद्यालय तेनुडाँड़ के शिक्षा मित्र सुरेश चंद का भी वेतन पर रोक।लगा दिया और प्राथमिक विद्यालय झिल्ली महुआ के निरीक्षण के दौरान अध्यापिका सुगीता कुमारी द्वारा कम्पोजिट ग्रांट में व्यय की धनराशि के सम्बंध में कोई भी अभिलेख साक्ष्य प्रस्तुत न कर पाने के आरोप में अग्रिम आदेश तक उनका भी वेतन रोक दिया।