समर जायसवाल दुद्धी@sncurjanchal
खजुरी पिपराही मार्ग पर धनौरा के वार्ड 9 में स्थित है पुलिया नं 73
जिलाधिकारी को तहसील दिवस में ज्ञापन देने के बाद भी नही हुई कोई कार्रवाई
दुद्धी। खजुरी – पिपराही मार्ग पर स्थित अंडरपास पुलिया नं 73 को रेलवे दोहरीकरण के जिम्मेदारों ने खनकर अवरुद्ध कर दिया गया है जिससे ग्रामीणों को मजबूरन रेल की पटरी के ऊपर से पार कर अपने गंतव्यों तक जाना पड़ता है।जिसको लेकर आज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा,ग्रामीणों ने रेल दोहरीकरण निर्माण कंपनी के प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वहीं जिला प्रशासन को भी जमकर कोसा।
ग्रामीणों ने कहा कि लोगों को अपना जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पार करना पड़ता है ,वहीं बच्चे भी अपने स्कूलों को जाने के लिए मजबूरन रेल की पटरी पार करते है।यह अंडर पास पुलिया पिछले 1 वर्ष से अवरुद्ध कर दिया है।जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।ग्रामीण यूवक मनोज ने बताया कि रेलवे के ठीकेदार द्वारा अंडरपास पुलिया के बगल में डबलिंग पुलिया निर्माण के लिए गढ्ढा तो खोद दिया है लेकिन वर्ष भर बीतने बाद भी पुलिया के आस पास गढ्ढा कर उसे ऐसे ही छोड़ दिया गया है।
मामले को लेकर जिलाधिकारी ज्ञापन सौंपा गया था इसके बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से ऐसे लापरवाह कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है अंडर पास पुलिया के नीचे समतलीकरण व आस पास के गड्ढों को भरे जाने की मांग की है जिससे ग्रामीणों का सुचारू रूप से आवागमन हो सके।इस मौके पर लक्षणधारी , चंदन कुमार , शिवलाल , दुर्गेश , राजेन्द्र प्रसाद ,सूरज कुमार ,भरत ,संजय ,सोनू के साथ अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।