जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटवाया गया

सोनभद्र। नारायणपुर से हाथीनाला स्टेट हाईवे पर स्थित सोनभद्र नगर में बने फ्लाई ओवर के नीचे बनी साइड लेने की पटरियों पर हुए अतिक्रमण को जिला प्रशासन ने पीडब्लूडी और एसीपी टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ मिलकर हटवाया। इस दौरान जिला प्रशासन को स्थानीय लोगो के विरोध का सामना भी करना पड़ा।विरोध रह रहे लोगो का कहना था कि जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कोई नोटिस नही दिया गया है और न ही इस तरह की कोई नापी ही करायी गयी है, जिससे कि मालूम चले की अतिक्रमण किया गया है। वही जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल करने पर भी लोगो के विरोध का सामान करने पड़ा , जिसकी वजह से अतिक्रमण हटाने के अभियान को कुछ दिनों तक रोकना पड़ा।मौके पर मौजूद एसडीएम यमुनाधर चौहान ने पीडब्लूडी के अधिकारियों को जल्द से जल्द कटर मांगा कर अतिक्रमण की जद में आ रहे मकानों को तोड़ने का निर्देश दिया। इस दौरान तहसीलदार विकास पाण्डेय , लेखपाल चन्द्रकान्त दूबे , अरविन्द कुमार, एसीपी टोल प्लाजा के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। बताते चले कि जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने फ्लाई ओवर के नीचे सुंदरीकरण के कार्यो में नगर पालिका को निर्देशित किया था जिसके लिए अतिक्रमण हटवाया जा रहा है। जिसके बाद नगर पालिका और एसीपी टोल प्लाजा द्वारा कार्य किया जाएगा।

Translate »