विधुत बिल समाधान कैम्प का आयोजन मौके पर लाखों की वसूली,बिल जमा न करने पर 35 के कटे कनेक्शन

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)थाना क्षेत्र के जरहा गाँव पंचायत स्थित चेतवा मोड़ पर बुधवार को बिजली बिभाग द्वारा लगाए गए विधुत बिल सम्बंधित शिकायतों के निस्तारण कैम्प में देर शाम तक बकाया बिधुत बिल के लाखों रुपये राजस्व शुल्क जमा कराए गए। आयोजित कैम्प में बकाया न जमा करने वालो में 35 लोगों के कनेक्शन भी काट दिए गए। बिल में गड़बड़ी वाले 20 उपभोक्ताओं की शिकायत पर बिल में सुधार भी किया गया। कुछ उपभोक्ताओं के आवेदन पर निस्तारण करते हुए मौके पर ही 05 लोगों के घरों मे नए मीटर लगा कर बिधुत चोरी पर अंकुश लगाया गया। इस अवसर पर नए लोगो के आवेदन पर तीन लोगों के घरों में नए कनेक्शन भी जारी करते हुए अवर अभियंता महेश कुमार ने लोगों से कहा कि उपभोक्ता समय से विधुत बिल जमा कर सरकार के राजस्व के बकाए से निजात पाएं और अनावश्यक कनेक्शन विच्छेदन की जलालत से बचें। उन्हों ने बताया कि उपभोक्ताओं के हित को ध्यान में रखते हुए बिभाग इलाके के बिभिन्न स्थानों पर समय समय पर समाधान कैम्प का आयोजन करता रहता है उपभोक्ता गाँवो में आयोजित कैम्प का लाभ लेकर समय से बिल जमा करते हुए अन्य प्रकार के बिधुत सम्बंधित शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा सकते है। इसवसर पर टीजी टू राजेश कुमार, मनोज कुमार ,अलाउद्दीन अंसारी व संविदा लाइन मैन संदीप कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Translate »