लम्बित एवं डिफाल्टर प्रकरणों को शीघ्रता के साथ निस्तारित करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया-अपर मुख्य सचिव, गृह

लखनऊ 23 अक्टूबर। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने आज लोकभवन स्थित कमाण्ड सेंटर मे आईजीआरएस एवं सीएम हेल्पलाईन के लम्बित एवं डिफाल्टर प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने लम्बित एवं डिफाल्टर प्रकरणों को शीघ्रता के साथ निस्तारित करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन से लम्बित एवं डिफाल्टर प्रकरणों के निस्तारण में तेजी आयी है। विगत महीनों में लम्बित एवं डिफाल्टर प्रकरणो का निस्तारण प्राथमिकता से कराया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप आज लम्बित एवं डिफाल्टर प्रकरणों की संख्या में काफी कमी आयी है।
अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा कि लम्बित एवं डिफाल्टर प्रकरणों को समयबद्ध रूप से निस्तारित कराया गया। जिससे विगत तीन माह में गृह विभाग के लम्बित एवं डिफाल्टर प्रकरणों की संख्या में काफी कमी आयी है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में आईजीआरएस के डिफाल्टर प्रकरणों की संख्या 4500 से 4700 तक थी, जिसकी निरन्तर समीक्षा कर तथा फील्ड स्तर तक जाकर निस्तारण करने के उपरान्त अब डिफाल्टर प्रकरणों की संख्या 666 तक आ गयी है। श्री अवस्थी ने लम्बित एवं डिफाल्टर प्रकरणों को तेजी से गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये और कहा कि लम्बित एवं डिफाल्टर प्रकरणों को अत्यन्त कम किया जाय।
श्री अवस्थी ने सीएम हेल्पलाईन के लम्बित एवं डिफाल्टर प्रकरणों की भी विस्तृत समीक्षा करते हुए, उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जोनवार समीक्षा कर प्रकरणों का शीघ्रता के साथ निस्तारण करायें।

Translate »