सीएसआर के तहत संजीवनी चिकित्सालय मे मधुमेह संबंधी चिकित्सा शिविर में 277 मरीजो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण


शक्तिनगर।एनटीपीसी सिंगरौली के सीएसआर अनुभाग द्वारा अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन ए के जाडली और संजीवनी चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधिकारी एम एम साब्दे के निर्देशन मे संजीवनी चिकित्सालय, शक्तिनगर मे मधुमेह (Diabetes) रोग संबंधी निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । शिविर के उदघाटन मे मुख्य चिकित्साधिकारी एम एम शाब्दे ने मधुमेह (Diabetes) रोग को नियंत्रण करने के लिए अपनी दिनचर्या मे योग व्यायाम को शामील करने की बात कही ।
डॉ. प्रांजल ज्योति दत्ता ने उपस्थित लोगो को मधुमेह (Diabetes) रोग के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान की ।
शिविर मे संजीवनी चिकित्सालय के डॉ. प्रांजल ज्योति दत्ता, डॉ. वर्तिका कुलश्रेष्ठ और डॉ. नन्हकू राम द्वारा कुल 282 मरीजो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और संजीवनी चिकित्सालय के स्टाफ द्वारा मरीजो को आवश्यक दवाइया वितरित की गई । शिविर मे सीएसआर की टीम से ए के चतुर्वेदी (स०प्र०/मा०सं०), गौरव महतो और देवेश कुमार मौजूद रहे । शिविर का संयोजन ए के चतुर्वेदी (स०प्र०/मा०सं०) द्वारा किया गया ।

Translate »