बिहर।
बिहार में आज आधी रात से ट्रकों का चक्का जाम…
ट्रक मालिक संघ ने आंदोलन में शामिल होने से किया इंकार
मंगलवार की आधी रात से बिहार में ट्रकों का परिचालन थम जाएगा। बिहार ट्रक मालिक एसोसिएशन ने 22 अक्टूबर की रात 12 बजे से चक्का जाम आंदोलन की घोषणा किया है।इसी बीच चक्का जाम के मुद्दे को लेकर ट्रक एशोसिएशन दो फाड हो गया है। बिहार ट्रक मालिक संघ ने हड़ताल में शामिल होने सेा इनकार कर दिया है।ट्रक ऑनर संघ के अध्यक्ष अक्षय कुमार शर्मा ने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए उनका संगठन हड़ताल में शामिल नहीं होगा।एसोसिएशन की 14 सूत्री मांगें हैं। इसमें प्रमुख रूप से जुर्माने को लेकर नए कानून को राज्य सरकार वापस ले। कई राज्यों ने ऐसा किया है, इसलिए बिहार को भी ऐसा करना चाहिए। वीर कुंवर सिंह सेतु को आरा की तरफ से छपरा जाने के लिए वन-वे करना और उत्तर बिहार से खाली ट्रकों को जेपी व गांधी सेतु होते हुए लौटने की व्यवस्था की जाए। फिटनेस फेल होने पर रोजाना 50 रुपए का दंड और 200 प्रतिशत रोड टैक्स को कम करने की मांगें भी प्रमुख हैं। इसके अलावा राजेन्द्र सेतु को ट्रकों के लिए जल्द चालू करने, माइनिंग चालान की समय सीमा को समाप्त करने समेत कुल 14 मांगें इसमें शामिल हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal