ए डी जी ने किया थाने का निरिक्षण –

चोपन/सोनभद्र (अरविन्द दुबे) मंगलवार को दोपहर बाद अपर पुलिस महानिदेशक ब्रज भूषण श्रीवास्तव ने चोपन थाने का लगभग एक घंटे तक विधिवत निरिक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए निरिक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर में मुकदमे में पंजीकृत लंबे समय से खड़े वाहनों को जल्द से जल्द निस्तारण करने का आदेश दिया साथ ही साथ यह भी कहे कि कोई भी पुलिस का आदमी अपने प्राइवेट वाहनों पर पुलिस का होलोग्राम नही लगायेगा अगर लगाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी आगे उन्होंने अपराध एवं अपराधियों से सख्ती से निपटने की बात कही थाना क्षेत्र में हर हाल में कानून का सही ढंग से पालन हो थाने में आने वाले फरियादियों की समस्या का त्वरित समाधान हो निरिक्षण के दौरान उन्होंने माल खाना, साफ-सफाई, पुलिस बैरिक आदि का भी निरिक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, एडीसनल एस पी,ओम प्रकाश सिंह, ओबरा पुलिस क्षेत्राधिकारी,भाष्कर वर्मा, थाना प्रभारी निरिक्षक प्रवीण कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज डाला चंद्रभान सिंह, गुरमा चौकी इंचार्ज जय शंकर राय आदि मौजूद रहे।

Translate »