चोपन /सोनभद्र (अरविन्द दुबे)
बिते गुरुवार को करवा चौथ के दिन थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर चोपन वैरियर निवासी दवा व्यवसायी नवीन सिंह पुत्र विजय सिंह उम्र लगभग 42 वर्ष रात्री में किसी कार्य वस बस स्टैंड पर आये थे घर वापस जाते समय लगभग 11 बजे रात्री में जैसे ही रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे कि अचानक से सामने छुट्टा पशु के आ जाने से उसको बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर गिर गये सुचना मिलते ही तत्काल आस पास के लोगों ने चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया जहां जिंदगी और मौत से जुझते हुए रविवार को सांय उनकी मौत हो गई उधर नवीन सिंह की मौत की सुचना मिलते ही पुरे नगर में मातम पसर गया। बताते चलें कि नवीन सिंह बहुत ही व्यवहारिक युवा थे व्यापार मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष भी थे हर लोगों से उनके मधुर संबंध थे उनके आकस्मिक निधन से हर वर्ग दुखी है वहीं परिजनों का रो रो के बुरा हाल है उनके दो जुड़वा पुत्र हैं जिनकी उम्र 13 वर्ष है। नवीन सिंह के मृत्यु साथ ही एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया कि लगातार वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर तीन तीन जगहों पर टोल प्लाजा लगाकर सड़क परिवहन निर्माण कंपनी लोगों से मोटी रकम वसूल रही है मगर सड़क सुरक्षा नियमों की सदैव अनदेखी करती है ना ही कोई पेट्रोलिंग होती है और ना ही सुरक्षा नियमों के साथ कोई नियमावली का पालन होता है वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर सड़क किनारे कई इंच मोटे रेत के ढेर जमा हो गए हैं जो अक्सर बाइक सवार तथा बड़े वाहनों के लिए दुर्घटना का पर्याय बनता जा रहा है स्थानीय लोगों की मानें तो सड़क और वाहन के टायरों के बीच के संपर्क को इसके कारण नियंत्रण खत्म हो जाता है जिस कारण अक्सर वाहन दुर्घटना का शिकार हो जाती हैं वहीं दूसरी ओर आदर्श नगर पंचायत में वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर आवारा पशुओं का आतंक अत्यधिक बढ़ा हुआ है जहां स्टेट हाईवे होने की वजह से यह लोग अपनी गति में रहते हैं वही अचानक से आ जाने वाले इन आवारा पशुओं के चलते ऐसे हादसे होते रहते हैं यदि इन आवारा पशुओं पर लगाम लगाई गई होती तो शायद यह दुर्घटना नही हुई होती ।