चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे)आवारा पशुओं के चलते लगातार हो रही सड़क दुर्घटना प्रशासन मौन ।
आये दिन अगर गौर करें तो तकरीबन प्रतिदिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं केवल रात्रि रोड पर बैठे मवेशियों के कारण हो रही
जिसके जिम्मेदार हुक्मरानों के कान में जु तक नही घुस रही।
कईयों ने गवाया अपनी जान फिर भी कबतक मौन रहेगा ये हुक्मरान ।
हो रही दुर्घटनाओं से ना ही सत्ता की मलाई काट रहे नेताओं को कोई फिक्र न ही जिम्मेदार किसी अधिकारियों को जिसकी कीमत कितने राहगीरों को अपनी जान तक देकर चुकानी पड़ रही।
सुशासन के नाम पर डफली बजाने वाली योगी सरकार के प्रतिनिधियों और अधिकारियों को आखिर कब आएगी चेतना ऐसे तमाम सवाल अब लोगों के मन मे उठने लगे हैं।
बताते चलें कि चोपन थाना क्षेत्र के बाघा नाला के पास दो बाइक सवार आवारा पशुओं को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गया जहां एक ओर मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना करते हुए आदर्श नगर पंचायत चोपन आवारा पशुओं पर कोई लगाम नहीं लगा पा रहें जबकि मुख्यमंत्री धारा सख्त निर्देश दिए गए थे कि नगरपालिका में आवारा पशुओं पर लगाम लगाई जाए मवेशियों को गौशाला में भेजा जाए जिसके लिए फंड भी जारी किया गया था बावजूद इसके प्रशासन की तरफ से इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई जिसके चलते बीते हफ्तों में लगातार कई दुर्घटनाएं हो गई जिनमें मवेशियों को बचाने के चलते नहीं बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं ऐसा ही एक मामला चोपन थाना क्षेत्र में देखने को मिला जहां बग्गा नाला के पास दो बाइक सवार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए जिनमें एक राजू उम्र 22 वर्ष पुत्र कन्हैयालाल निवासी कोटा खास जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है तथा दूसरा सुरेश कुमार पुत्र मंगरु निवासी कोटा उम्र 25 वर्ष जिन्हें दुर्घटना के बाद गस्त में घूम रहे चोपन थाना प्रभारी तथा डायल हंड्रेड की टीम ने देखते ही तत्काल प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन ले आया गया जहां एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया वहीं लगातार हो रही दुर्घटनाओं का एक और कारण लोगों का हेलमेट ना पहनना भी है हेलमेट की अवहेलना करना लोगों को उनके जान गंवाकर चुकानी पड़ रही है हफ्ते भर के भीतर हुई सभी घटनाओं में ज्यादातर सिर पर चोट लगने की वजह से दुर्घटना का शिकार हो गए हैं