
मीरजापुर।आज शनिवार को दोपहर तीन बजे अष्टभुजा निरीक्षण गृह के क्राफेस हाल में शासन की प्राथमिकताओं में महिला परक कार्यक्रम /योजनाओं के अनुश्रवण एवं स्थलीय निरीक्षण हेतु जनपद की नामित नोडल अधिकारी 2008 बैच की वरिष्ठ आईएएस महिला अधिकारी भावना श्रीवास्तव द्वारा जिलाधिकारी अनुराग पटेल, पुलिस अधीक्षक , मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ,अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह ,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ ओपी तिवारी व अपर पुलिस अधीक्षक नगर,अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, के साथ शासन की प्राथमिकताओं में महिला कल्याण के कार्यक्रमों व योजनाओं की समीक्षा की गयी। उक्त समीक्षा गोष्ठी मे क्षेत्राधिकारी सदर,जेलर जिला जेल, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सीडीपीओ, जिला महिला कल्याण अधिकारी ,जिला परियोजना अधिकारी ,प्रभारी निरीक्षक महिला परिवार परामर्श केन्द्र, थानाध्यक्ष महिला थाना, प्रभारी यूपी 100 आदि अधिकारीगण/ प्रभारीगण उपस्थित रहें।
डेढ लाख रुपये उधारी न देने पर मुकदमा दर्ज मीरजापुर आज शनिवार को दोपहर थाना कछवां में स्थानीय थाना क्षेत्र के निवासी विश्वकर्मा पुत्र स्व0 नरोत्तम निवासी सेमरी मदरसा द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनेश मौर्य पुत्र शीतला मौर्य निवासी गोधना नें उससे डेढ लाख रुपये उधार लिये थे जो अब मांगने पर नही दे रहा है, उक्त सूचना पर थाना स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसमें मु0अ0स0-173/19 धारा 406 भा0द0वि0 पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई
मीरजापुरआज शनिवार को समय लगभग 15.30 बजे थाना चुनार क्षेत्र के पिरल्लीपुर रेलवे लाइन के पास ट्रेन से गिरकर धर्मेंद्र पासवान पुत्र श्याम नारायण पासवान ग्राम ताराडीह थाना अमस जिला गया बिहार की मृत्यु हो गयी जाने, की सूचना प्राप्त होने पर मौके पर चौकी प्रभारी कजरहट पुलिस बल द्वारा पहुच कर शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सूचित करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal