नगर में हो रहे एक अतिक्रमण को वन विभाग ने हटवाया

आदित्य सोनी

रेणुकूट (सोनभद्र)गुरुवार 17 अक्टूबर को तुर्रा पिपरी महामाया आवास के पास वार्ड नंबर 7 में वन विभाग से हाइडिल एवं इरीगेशन को स्थानांतरित जमीन में अवैध रूप से बाउंड्री वॉल घेरकर गेट लगा कर अतिक्रमण किया गया था, जिसे रेणुकूट वन विभाग की टीम ने एसडीओ मनमोहन मिश्रा की अगुवाई में धराशाई कर दिया तथा अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 5 /26 एवं वन संरक्षण अधिनियम 1980 की धारा 2,3 तथा लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 2,3 पर केस दर्ज कराया। मौके पर वन विभाग के एसडीओ मनमोहन मिश्रा वन रेंजर वीके पांडे,वन दरोगा डी.के मिश्रा,डिप्टी रेंजर दीपचंद्र, वन दरोगा शैलेंद्र कुमार,विमल,विनीत सिंह सहित वन विभाग की फोर्स मौजूद रही।उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध वन विभाग के वन दरोगा ने पिपरी थाने में एफ आई आर दर्ज कराने हेतु तहरीर दी है।

Translate »