डीएम ने स्वास्थ्य समिति की बैठक ली दिये आवश्यक निर्देश

सोनभद्र।जिला धिकारी सोनभद्र एस .राजलिंगम ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ ही जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारियों को निर्देश देते हुये कहा कि स्वास्थ्य विभाग जन स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर तरीके से आम नागरिकों को मुहैया कराने के साथ ही 102 व 108 एम्बुलेंस सेवा आदि को सक्रिय रखा जाय। मरीजों को हर संभव दवाएं मुहैया कराये जायी और बाहर से दवाएं न लिखी जाय। जननी सुरक्षा योजना व आषाओं के लम्बित भुगतान के देरी के लिए सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाय। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0पी0 सिंह के साथ ही सभी सी0एच0सी, पी0एच0सी0 के प्रभारियों को आवष्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि परिवार नियोजन पर विषेष ध्यान दिया जाय। जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अन्दर हर हाल में लम्बित देनदारियों का शत-प्रतिशत भुगतान किया जाय। उन्होंने जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देष दिये। उन्होंने बिन्दुवार समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर तरीके से नागरिकों/पात्रों को मुहैया कराने की ताकीद करते हुए कहा कि प्राप्त धन का समय से सदुपयोग किया जाय तथा धन प्राप्त होने के बावजूद समय से खर्च न करने की भी जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होंने नियमित टीकाकरण के साथ ही संभावित संचारी रोगों के निमित्त समयबद्ध तरीके से स्वास्थ्य सेवाएं क्रियाषील रखने की हिदायत दी। बैठक में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के अलावा मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0.पी0 सिंह, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 पी0बी0 गौतम, जिला पंचायत राज अधिकारी आर0के0 भारती, एसीएमओ डॉ0 बी0के अग्रवाल, उप मुख्य चिकित्साधिकारीगण, प्रभारी चिकित्साधिकारीगण, डीपीएम रिपुंजय श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहें।

Translate »