सोनभद्र पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विंढमगंज थानाध्यक्ष ने बार्डर के गांवों में की सघन काम्बिंग

समर जायसवाल दुद्धी –
दुद्धी- झारखंड व छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर स्थित थाना क्षेत्र के गांव मुड़ीसेमर ,मेदनीखाण व पकरी ग्राम पंचायतों में आज जिले के पुलिस कप्तान के निर्देशन पर विंडमगंज थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने सघन कांबिंग व ग्राम प्रधान समेत ग्रामीण के साथ-साथ विद्यालय में पढ़ रहे छात्र छात्राओं से बातचीत की वार्ता के दौरान थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने पकरी ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचकर विद्यालय के गुरुजनों और छात्र

छात्राओं से वार्तालाप करते हुए कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे छात्र और छात्रा ही देश के भविष्य हैं आप सभी लोग तन, मन लगाकर पढ़ें तथा अपने परिवार, गांव, समाज का नाम रोशन करें आप हर समय पढ़ाई के दौरान अच्छे मार्गो को अपनाएं तथा बुरे व गलत रास्ते की ओर कभी ध्यान ना दें साथ ही साथ आपके पास, पड़ोस के बड़े, बुजुर्ग, छोटे अगर गलत रास्ते अपना रहे हैं तो उन्हें भी समझा कर रोकने का प्रयास करें समय-समय पर हम पुलिस वालों का भी सहयोग लिया करें तथा गांव के आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति अगर दिखता है तो उसकी सूचना तत्काल थाने के सरकारी नंबर पर दें व गांव के चौकीदार को तत्काल सूचना दें ताकि ऐसे अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाकर नकेल कसा जा सके विंढमगंज पुलिस हर समय आपके कॉल का इंतजार करेगी तथा समय-समय पर गांव में भ्रमण करके इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सदैव तत्पर है साथ ही साथ पकरी ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में छात्र और छात्राओं के लिए बन रही मध्यान भोजन लकड़ी पर बनने पर भी ग्राम प्रधान को बताया कि जब सरकार गैस सिलेंडर विद्यालय में मुहैया कराई है तो फिर लकड़ी पर क्यों कुक्ड मीडे मील का संचालन किया जा रहा है जिस पर प्रधान ने चुप्पी साध रखी।

Translate »