चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे)।
सोनभद्र। महज चन्द दिनों और की रेलवे अधिकारियों से मांग रहे थे मोहलत
आने वाले त्यवहारो के बाद ही खाली कर देने की दलील भी उनकी दीवालों को टूटने से रोक नही पाई।
गत कई वर्षों से कर रहे थे जुग्गी झोपड़ी बना कर गुजारा कर रहे लोगो को रेलवे ने किया बेघर।
हम गरीब हैं साहेब रहने को तो पचासों साल से है आपके जमीन पर लेकिन अब अचानक लाठियां नही चालाओ साहेब इतना जल्दी हम सब कहा जाए साहेब जनता की लगातार गुहार रेलवे प्रशासन से करते हुए उस समय देखा गया जब रेलवे गरीबो को उनके झोपड़ी से बेदखल कर रहे थे। आगे बताते चले कि स्थानीय रेलवे कालोनियों में कई वर्षों से जुग्गी झोपड़ी बना कर रहे लगभग चालीस घरों को रेलवे प्रशासन के द्वारा पूर्व में खाली करने को लेकर नोटिस जारी किया गया था उसी क्रम में रेलवे प्रशासन ने आज मंगलवार को अपना पूरा महकमा लेकर झोपड़ियों को उजाड़ने पहुँच गए जिससे कि लोगों में हड़कंप मचा गया गरीबो द्वारा लाख गुहार लगाने के बावजूद रेलवे ने उनके झोपड़ियों को बुरी तरह से छत्रिग्रस्त कर दिया। रेलवे के इस कार्यवाही से जुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोग काफी गुस्से में हैं। वहीं जुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने कहा कि बिगत पचासों वर्षों से हम लोग इसी तरह से अपना जीवन यापन कर रहे हैं ऐसे में रेलवे के द्वारा हम सभी को उजाड़ा जा रहा है ऐसी दशा में हम सब अपने बीबी बच्चों के साथ कहा जाए आगे दीपावली और छठ का त्योहार है हम लोगों का तो इस बार त्योहार भी खराब हो गया रेलवे वालो से कुछ दिन का मोहल्लत मांगने के बावजूद हम लोगो को मोहल्लत नही दी गयी। रेलवे का यह रवैया किसी भी तरह से ठीक नहीं है। हम जनता बस रेलवे प्रशासन से कुछ समय का वक़्त ही मांग रहे हैं बस हम लोगो को कुछ समय दे दे ताकि हम लोग अपनी व्यवस्था कही और कर ले लेकिन रेलवे ने नही माना।
इस मौकेपर रेलवे विभाग के ए इ न चोपन ए के चौधरी मनिशकुमार,एम आलम ssc रतन शंकर सिंह साथ मे रेल सुरक्षाबल चोपन प्रमुख उमाशंकर ओझा सहित स्थानीय थाना प्रभारी प्रवीण सिंह मय फोर्स मौजूद रहे।