उत्तर प्रदेश उर्जा प्रमुख सचिव आलोक कुमार के निर्देश पर चलाया गया संघन चैकिंग अभियान*

जुगैल/सोनभद्र( अरविन्द दुबे)

पिपरी डिवीजन उपखंड अंर्तगत ओबरा के चतरवार सब स्टेशन अंतर्गत अवर अभियंता विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में विद्युत बकायेदारों का चेकिंग कर बाकया होने की स्थिति में किया गया विद्दुत विच्छेदन ।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश ऊर्जा प्रमुख सजीव आलोक कुमार के निर्देशन पर पूरे उत्तर प्रदेश में बड़े बकायेदारों की सूची बनाकर विद्युत विच्छेदन करने का निर्देश दिया गया था जिस बाबत चतरवार सब स्टेशन के जेई विजय कुमार सिंह साथ में अन्य विद्युत कर्मीयो द्वारा आने वाले स्थानीय सब स्टेशन अंतर्गत गाँव बड़गाँवा में कैम्प लगाकर 40 से अधिक लोगों द्वारा विल वशूली करते हुए अन्य उपभोगताओं को जल्द बिल जमा करने का निर्देश दिया गया ।
साथ ही उपभोगताओं जानकारी देते हुए यह भी बताया गया कि जिनका बिल अधिक बकाया पाया जाने पर उन्हें विच्छेदन रशीद के साथ उनकी विद्दुत आपूर्ति काट दी जाएगी और कैम्प में बिल जमा करने के दौरान उपभोगताओं द्वारा लगभग एकलाख रुपये की वशूली की गई ।
बात करते हुए विजय कुमार सिंह ने बताया कि यह कैम्प प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देश पर लगाया गया और आगे भी इस प्रकार के अभियान चलाए जाएंगे ।
चेकिंग अभियान में sso , शैलेन्द्र पाण्डेय, रविन्द्र कुमार, संदीप, कमला तिवारी, अरविन्द कुमार,बमबम,राम श्रृंगार भारती ,महेंद्र कुमार ,बुल्लू यादव, राजन,अंकुर,इत्यादि विद्दुतकर्मी मौजूद रहे।

Translate »