फिट इंडिया के तहत जवानों को दिया गया योग की जानकारी

ओबरा/सोनभद्र(सतीश चौबे)
फिट इण्डिया कार्यक्रम के तहत जवानो को योग कि शिक्षा के गुर सिखाए गये।भारत सरकार के फिट इंडिया के अंतर्गत स्वामी रामदेव महाराज के शिष्य योगाचार्य अजय कुमार पाठक के साथ युवा भारत की टीम ने सोमवार को सीआईएसफ ग्राउंड ओबरा मे जवानों को योग, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा संबंधित जानकारी देकर के नियमित एक घंटा शारीरिक श्रम करने की सलाह दी।आचार्य अजय कुमार पाठक ने लोगों को गिलोय आयुर्वेदिक औषधि के बारे में बताया और नियमित उपयोग से शरीर की अधिकांश व्याधियों का अंत जड़ से हो जाता है।सहयोगी योग शिक्षक आयुष बंसल ने बताया की आचार्य अजय कुमार पाठक के माध्यम से हम सभी युवाओं को एक अलग प्रेरणा प्राप्त हो रही है जिससे हम सभी लोग नशा मुक्त होकर के युवाओं को एक सही दिशा निर्देश प्रदान कर सकें, साथ ही साथ फिट इंडिया तब होगा जब सभी नौजवान नियमित एक घंटा अपने शरीर को दे करके अपने शरीर की समस्त व्याधियों को दूर करेगा, योगाचार्य आचार्य जय कुमार ने आजयोगिक, जोगिंग, सूर्य नमस्कार, दंड बैठक, ध्यान और प्राणायाम के साथ साथ आयुर्वेदिक उपचार भी पता करके जवानों को प्रेरित किया और कहां की योग को अपनी दिनचर्या में उतार कर ही आप अपने शरीर के साथ-साथ अपने मन को भी स्वस्थ कर सकते हैं।सीआईएसफ यूनिट के इंस्पेक्टर आर.के सिंह और कुलदीप कुमार ने संयुक्त रूप से कहा की योग गुरु के माध्यम से जो भी योग सिखाया गया है हम सभी जवान नियमित कर अपनी दिनचर्या बनाने का पूरी कोशिश करेंगे।कार्यक्रम में शिक्षिका बहन प्रिया, संध्या, पूजा, रितिका, पूजा रावत और रितिक ने जवानों के साथ योगाभ्यास किया।

Translate »