बिहार
पटना।पटना पिछले कई दिनों से जलजमाव के कारण घरों के अंदर कैद राजधानी के राजेन्द्र नगरवासियों को सब्र आज जवाब दे गया और वे सड़क पर उतर आए। आक्रोशित लोगो ने पहले तो सड़क जाम किया फिर राजेन्द्र नगर स्थित डिप्टी सीएम के निजी आवास का घेराव किया। इस दौरान लोगों ने सुशील मोदी मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए।डिप्टी सीएम सुशील मोदी का पैतृक आवास राजेन्द्र नगर में है। पिछले दिनो भारी बारिश की बजह से पटना में बाढ़ जैसे हालात पैदा होने के कारण डिप्टी सीएम भी तीन दिनों तक अपने आवास में कैद रहे थे। बाद में उन्हें रेस्कयू कर बाहर निकाला गया था। गौरतलब है कि दुर्गापूजा के दौरान हुए बारिश से पटना में बाढ़ की स्थिति हो गई थी। राजधानी का तकरीबन हर इलाका पूरी तरह से जलमग्न हो गया था। खासकर राजेन्द्र नगर, कंकड़बाग आदि इलाकों में नाव चलने लगे थे। हालांकि अभी भी इन इलाकों से पानी को पूरी तरह से नहीं निकाला गया है। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal