
प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया-हंडिया विकास खंड के धनुपुर स्थित सरस्वती सदन इंटर कॉलेज मर्रो हंडिया प्रयागराज में अर्धवार्षिक गृह परीक्षा 14 अक्टूबर से प्रारंभ होगी ।प्रधानाचार्य कृपा शंकर मिश्र द्वारा गठित परीक्षा समिति के अध्यक्ष जीतलाल सरोज, सदस्य रामचंद्र,आशीष कुमार गुप्ता के सहयोग से अर्धवार्षिक गृह परीक्षा 2019 का परीक्षा कार्यक्रम दिनांक 12 अक्टूबर को विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के समक्ष घोषित किया।जिसके अनुसार परीक्षाएं 14 अक्टूबर दिन सोमवार से आरंभ होकर 22 अक्टूबर दिन मंगलवार तक दो पालियों में चलेगी।परीक्षाएं वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगी । इस आशय की जानकारी विद्यालय के सहायक लिपिक दिग्विजय पांडेय ने दी ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal