रात में शार्ट सर्किट से दुकानों में लगी आग लाखो का हुआ नुकसान

अनपरा सोनभद्र।अनपरा थाना क्षेत्र में बीती रात शार्ट सर्किट की वजह से दो दुकानों में लगीआग लग लाखो का हुआ नुकसान। आग इतनी भीषण थी कि थोड़े ही समय में दोनों दुकान जलकर खाक हो गयी । दो दुकानों में एक जरनल स्टोर व दूसरी किताब-कापी की दुकान थी ।
मकान मालिक व अध्यापक पुस्तक सदन के दुकानदार गुप्ता का कहना है कि दुकान बंद करने के बाद वे घर के अंदर चले गए थे । अचानक बगल में भाड़े की किराने की दुकान से धुंआ निकलने की जानकारी हुई । जिसके बाद तत्काल दुकानदार अनिल कुमार मौर्य को बुलाया गया । जब वे दुकान खोले तब तक आग विकराल रूप ले चुका था । इसकी जानकारी तत्काल डायल 100 को दी गयी । डायल 100 ने फायर ब्रिगेड को सूचना दिया । जिज़के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया । इस आगजनी की घटना को अध्यापक पुस्तक सदन के रतन कुमार गुप्ता ने बताया कि उनका लगभग डेढ़ लाख का किताब कापी व अन्य सामान जलकर खाक हो गया । जबकि अनिल जनरल स्टोर के अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि उनका लगभग 2 लाख के माल के साथ लगभग 56 हजार कैश जल गया । अनिल कुमार का कहना हैं कि शार्ट सर्किट की बात कही जा रही हैं लेकिन हमें शक है कि यह काम नशाखोरों का भी हो सकता है । फिलहाल देर रात की घटना की जानकारी जब सुबह लोगों को हुई तो बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे ।

Translate »