मिर्जापुर।मीरजापुर पुलिस द्वारा शुक्रवार को अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जमालपुर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 09 जुआरी गिरफ्तार, मौके से 4000.00 रूपये नगद व ताश के पत्ते बरामद व थाना लालगंज पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार तथा 17 व्यक्तियों का धारा 151/107/116 दं0प्र0सं0 में किया गया चालान, जिनका थानावार विवरण निम्नवत है-*जिनमें
मीरजापुर *थाना जमालपुर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 09 जुआरी गिरफ्तार, मौके से 4000.00 रूपये नगद व ताश के पत्ते बरामद*
जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान गुरुवार की रात को समय 21.45 बजे थानाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी व उनके सहयोगी गश्त/चेकिंग में थे कि चेकिंग के दौरान ग्राम ककरही के ट्रस्ट की खाली जमीन के पास से सार्वजनिक स्थल पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 09 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें अस्पताली वियार पुत्र स्वर्गीय मल्लू प्रसाद निवासी ककरही दिनेश हरिजन पुत्र राम हरख निवासी ककरही संदीप कुमार यादव पुत्र बनारसी यादव निवासी ककरही सुधाकर सिंह पटेल पुत्र स्वर्गीय सुरेश सिंह निवासी ककरही राजेश कुमार वियार पुत्र घुरे वियार निवासी ककरही -इब्राहिम पुत्र हलील निवासी ककरही -जगरनाथ नाई पुत्र सूरत नाई निवासी ककरही -समसुद्दीन पुत्र सचाऊ निवासी ककरही थाना जमालपुर विकास कुमार पुत्र आजाद कुमार निवासी मैनपुर थाना बबुरी जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया। व मौके पर मालफण से 2400.00 रूपये व जामातलाशी से 1600.00 रूपये नगद व ताश के 52 पत्ते बरामद किया गया।तथा इस सम्बन्ध में थाना जमालपुर में मु0अ0सं0- 63/19 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।गिरफ्तारी व बरामदगी करनें वाली पुलिस टीम-मे थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार त्रिपाठी उ0नि0 पंकज कुमार राय चौकी प्रभारी शेरवा- उ0नि0 घनश्याम सिंह -का0 राघवेंद्र सरकार -का0 सुनील कुमार- का0 राम भवन यादव का0 रणजीत राय -का0 संजीव कुमार -का0 धर्मराज यादव
-का0 विमलेश सिंह का योगदान रहा मीरजापुर थाना लालगंज पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 संजय यादव मय हमराह गश्त/चेकिंग में थे कि इस दौरान सिरसी बन्धा के पास से आरोपी*दयाशंकर पुत्र स्व0 राज दयाल निवासी घोघिया राह कलां थाना लालगंज* को 10लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना लालगंज में मु0अ0सं0 216/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेजा गया।
मीरजापुर जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 17 व्यक्तियों का धारा 151/107/116 दं0प्र0सं0 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*जिनमें
*थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का 151/107/116 दं0प्र0सं0 में चालान:-*
लवी ओझा पुत्र कैलाश नाथ निवासी शेर खां की गली थाना को0 शहर. रितार्थ पुत्र इन्द्रजीत निवासी बदली घाट थाना को0 शहर
*थाना को0 कटरा पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का 151/107/116 दं0प्र0सं0 में चालान:-*
सोहन मौर्य पुत्र मुन्नू मौर्य निवासी सोहता का अण्डा मोहन मौर्य उर्फ डंगर पुत्र मुन्नू मौर्य निवासी सोहता का अण्डा महेश पुत्र भरत लाल निवासी सोहता का अण्डा थाना को0 कटरा
*थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का 151/107/116 दं0प्र0सं0 में चालान:-*
सतीश पुत्र छेदीलाल निवासी तिवारीपुर थाना विन्यांचल . चिराग वर्मा पुत्र बालेश्वर वर्मा निवासी दिवान घाट थाना विन्ध्यांचल
*थाना को0 देहात पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का 151/107/116 दं0प्र0सं0 में चालान:-*
1-अजीत पुत्र श्याम बिहारी निवासी धौरुपुर थाना को0 देहात -सतीश उर्फ प्रदीप पुत्र नगीना चौहान निवासी धौरुपुर थाना को0 देहात
*थाना हलिया पुलिस द्वारा 02 व्यक्ति का 151/107/116 दं0प्र0सं0 में चालान:-*
-प्रकाश पुत्र हुबलाल निवासी महोगढ़ी थाना हलिया -संदीप पुत्र प्रकाश निवासी महोगढ़ी थाना हलिया
*थाना जिगना पुलिस द्वारा 04 व्यक्ति का 151/107/116 दं0प्र0सं0 में चालान:-*
नीरज पाण्डेय पुत्र हरीशंकर पाण्डेय निवासी परमानपुर -रामसागर पुत्र जिलेदार निवासी रामपुर हंसवार -पवन कुमार बिन्द पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी पत्ती का पुरा नरोईया -पोलिन्दर पुत्र दूधनाथ निवासी पटखौली थाना जिगना
*थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 02 व्यक्ति का 151/107/116 दं0प्र0सं0 में चालान:-*
कयामुदीन पुत्र नन्हे निवासी ओइनवा मोहम्मद कलाम पुत्र नन्हे निवासी ओइनवां थाना जमालपुर हलिया शामिल हैं मीरजापुर।आज शुक्रवार को थाना जिगना क्षेत्र के निवासी निरपति सरोज पुत्र रामप्रसाद ग्राम गौरा द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गयी कि गुरुवार को सांय लगभग 4 से 5 बजे के बीच में थाना क्षेत्र के ग्राम भिलगौर के पूरब शंकर जी के मंदिर से एक आज्ञात महिला के गंगा नदी में कूद जाने व स्थानीय लोगो द्वारा बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन उक्त महिला नही मिली। आवेदक का कहना है कि उसे संदेह है कि उसकी बहू मीरा देवी अपनी गंभीर बीमारी से परेशान होकर गंगा नदी कूद गयी है। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी लालंगज, प्रभारी जिगना मय फोर्स मौके पर पहुच कर स्थानीय लोगो के सहयोग आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।