आदित्य सोनी

रेणुकूट , सोनभद्र ।बृहस्पतिवार को सायं काल स्थानीय अतिथिगृह गृह के प्रांगण में वरिष्ठ पत्रकार अभय भार्गव की अध्यक्षता में रेणुकूट के प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लगभग तीन दर्जन पत्रकार उपस्थित होकर दिवंगत नगर पंचायत चेयरमैन शिव प्रताप सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दिया l इस अवसर पर लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया lअपने अध्यक्षीय वक्तव्य में अभय भार्गव ने कहा कि यदि सारे षड्यंत्रकारी एवं हत्यारे नहीं पकड़े जाते हैं तो आगामी दीपावली के पहले हम सभी एकत्र होकर जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में मुलाकात करेंगे l वहीं वरिष्ठ पत्रकार रामाश्रय राय ने बबलू सिंह के डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि दिवंगत चेयरमैन ने बहुत अल्प समय में रेणुकूट वासियों को शव वाहन एंबुलेंस की सुविधा सौंपा एवं मुख्य मार्ग को रोशन किया यदि यह पुरे साल तक कार्यकाल में जीवित रहते तो रेणुकूट का का कायाकल्प पलट जाता l वरिष्ठ पत्रकार नईम गाजीपुर पूरी ने भी अपने वक्तव्य में अपने मित्र बबलू सिंह के के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए भावुक हो गए l अन्य पत्रकारों ने भी अपने संबोधन में दिवंगत नेता को याद किया l इस अवसर पर पत्रकारों में राहुल शर्मा , शेख जलालुद्दीन , जी.के. मदान, अनिल द्विवेदी , अजय जोहरी , अखिलेश मिश्रा , सर्वेश सिंह, लल्लन गुप्ता , मणिशंकर सिन्हा, तालिब अंसारी, मनोज राणा, विष्णु गुप्ता , बृजेश दुबे ,अरुण गुप्ता , पंकज जायसवाल , कृष्णा उपाध्याय , रामप्रकाश गुप्ता, दीपू तिवारी, त्रिवेंद्र तिवारी , अशोक सिंह , प्रमोद कुमार , शाह नूर हसन, विक्की, दिलीप पांडे , अजीत कुशवाहा , आनंद गुप्ता आदि पत्रकार उपस्थित रहे l कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal