आदित्य सोनी

पिपरी(सोनभद्र) -स्थानीय नगर के तुर्रा रामलीला मैदान में रावण दहन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। शाम होते ही नगर सहित आसपास के इलाकों से भारी संख्या में लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया और सायं सात बजते बजते पूरा मैदान हजारो की संख्या में पूरी तरह से भर गया पिपरी चौराहे में सजी हुई खाने पीने के दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ रही वहीं

रामलीला मंचन में भगवान् राम व रावण की सेना मे जमकर युद्ध हुआ अंत में सायं 6.30 बजे जैसे ही विशालकाय रावण के पुतले में आग लगाई गई पुतला धू धू कर जलने लगा और पूरा वातावरण जय श्री राम के नारे से गुंजायमान हो गया इसके बाद भदोही से आए मुनव्वर आतिशबाज ने आकर्षक आतिशबाजी से लोगों का मन मोह लिया। पुतला दहन से पहले भगवान राम जानकी की सुन्दर झांकी की प्रस्तुति दी गई जिसे लोगों ने खुब सराहा। शाम को जैसे ही भगवान राम ने अपने बाण से रावण के नाभि का अमृत सुखाया वैसे ही रावण का 60 फीट ऊंचा पुतला धू-धू कर जलने लगा इसी के साथ असत्य पर सत्य, बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक विजयादशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम मैं पिपरी नगर पंचायत अध्यक्ष दिग्विजय प्रताप सिंह सभासद आफताब अहमद पिपरी व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमोद जायसवाल प्रमोद तिवारी एडवोकेट विनोद राय अबरार अहमद हरपाल सिंह कलसी सहित नगर के सैकड़ों लोग मौजूद रहे अंत में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विजय कुमार केसरी ने रामलीला के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर रामलीला रासलीला समिति संरक्षक आदित्य नारायण सिंह कोषाध्यक्ष संजय संत,सुनील गुप्ता,कन्हैया प्रशांत तिवारी सहित समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं थाना पिपरी के सब इंस्पेक्टर अफरोज खान पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक चौबंद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal