
असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक त्योहार है विजय दशमी -के पी यादव
रेनुसागर सोनभद्र।विजयदशमी के पावन पर्ब पर हिण्डालको रेनुसागर के ए .वी.आई .सी रेनुसागर के प्रागण में 60 से 70 फिट ऊंचे रावण के पुतले को देखने के लिये अनपरा परिक्षेत्र से लगभग 20 हजार की संख्या में हुजूम उमड़ पड़ा ।कार्यक्रम का शुरुवात मुख्य अतिथि के पी यादव द्वारा भगवान की आरती के बाद प्रारम्भ हुआ।इस पुनीत अवसर पर महान भजन गायक प्रयाग गौरव से सम्मानित प्रेम प्रकाश दुबे ने मर्यादा पुरूषोत्तम राम के चरणों मे भजन गया।रामलीला के अंतिम दिन राम रावण का युद्ध काफी रोमांचित करने वाला रहा भगवान राम को विभीषण द्वारा नाभि में अमृत होने का रहस्य बताए जाने के बाद प्रभु श्री राम द्वारा किये गए प्रहार के बाद दशानन धरासाई हो गया जिससे लंका की सेना में हाहाकार मच गया तथा श्री राम की सेना में हर्ष एवं उल्लास का माहौल छा गया।बताते चले कि राम रावण युद्ध देखने के लिये रेनुसागर, ककरी,परासी,रेहटा,बीना,डीबुल गंज ,औड़ी मोड़, अनपरा,पिपरी सोनवानी आदि दर्जनों गांव के लोगों ने उपस्थित होकर राम लीला के कला कारो का मनोबल बढ़ाया और मेले का लुफ्त उठाया।इस अवसर हिण्डालको रेनुसागर के अध्यक्ष ऊर्जा के पी यादव ने दशहरे की बधाई देते हुये कहा कि असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक त्योहार है विजय दशमी। पुतले के दहन के बाद आतिशबाजी के साथ किया मेला समाप्त हो गया जिसे लोग अपने अपने घरों को वापस लौट गए।इस दौरान शान्ति एवं सुरक्षा ब्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष अनपरा शैलेश राय मय फोर्स उपस्थित रहे।इस अवसर पर दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की अध्यक्षा इंदु यादव,सीएस सिंह,शैलेश विक्रम सिंह,एस वी बर्मा ,मयंक श्रीवास्तव,मनु अरोड़ा,ए के सिंघानिया,समीर आनन्द,रामजतन गुप्ता ,सीताराम सिंह,सुनील कांत पांडेय,हितेश झा सहित आधिकारी एवं भारी संख्या में जन समुदाय उपस्थित था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal