प्रयाग गौरव रत्न से सम्मानित प्रेम प्रकाश दुबे के भजनों को सुनने के लिये उमड़ा जनसैलाब

रेनुसागर सोनभद्र। श्री श्री दुर्गा पूजा समिति रेनुपावर डिवीजन रेनुसागर के तत्वावधान में स्थानीय प्रेक्षागृह के प्रांगण में आयोजित भजन संध्या में मुम्बई के विख्यात भजन गायक एवं संगीतमय सुंदरकांड वाचक कलाकार प्रयाग गौरव के सम्मान से सम्मानित प्रेम प्रकाश दुबे ने ईश्वर भक्ति भजन और गीत प्रस्तुत कर उमड़े हुये जन सैलाब को मंत्रमुग्ध कर दिया। उपस्थित जनसैलाब ने करीब चार घंटे तक इस यादगार कार्यक्रम में भजनों को सुना।चार घंटे के कार्यक्रम की शुरुआत में भजन गायक एवं संगीत मय सुंदर कांड वाचक प्रेम प्रकाश दुबे ने श्रीगणेश वंदना से की। बाद में उन्होंने माँ दुर्गा के चरणों मे अपनी भक्तिमय भजन प्रस्तुत किया “रूप बड़ा प्यारा लागे बड़ा सोना लागे मेरी दुर्गा मइया,मेरी सुन लो पुकार तेरा सच्चा दरबार,
नीमिया के डार मइया नावलु जुलुवा कि झूली रे झूली ना ,बड़ी देर भई नन्दलाला तेरी राह तके बृजवाला भजनों की अनुपम प्रस्तुतियां दी। उनके गायन की विशिष्ट शैली एवं आवाज के आरोह-अवरोह बुलंद स्वर लहरियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। बताते चले महान भजन गायक सुर सम्राट,प्रयाग गौरव रत्न प्राप्त प्रेम प्रकाश दुबे सबसे कम समय मे गाया गया सुंदर कांड,हनुमान चालीसा,सहस्त्रनाम स्रोत संग्रह, हनुमान स्रोतम ,संकट मोचन हनुमान अष्टक, जैसे तमाम भजनों से पूरे देश मे विख्यात है।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि हिण्डालको रेनुसागर के अध्यक्ष ऊर्जा के पी यादव,डिसहितदिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इंदु यादव,मेंटिनेंस हेड सीएस सिंह,एच आर हेड शैलेश विक्रम सिंह,विभा सिंह ,,एस बी बर्मा, आर पी सिंह,मयंक श्रीवास्तव,मनु अरोड़ा,समीर आनन्द, निर्मला बर्मा सहित भारी संख्या में श्रोता मौजूद रहे।

Translate »