रामलाल साहनी की रिपोर्ट
विंध्याचल। नवरात्र की महानवमी तिथि पर अष्टभुजा मार्ग पर स्थित प्रस्तावित वृद्धा आश्रम में अमर सिंह फैंस एसोसिएशन एवं मां विंध्यवासिनी सेवा समिति के तत्वावधान में महाअष्टमी तिथि पर भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए उनके सुविधाओं का ध्यान रखें गए उनको आराम करने एंव बच्चों को झुला एंव प्रसाद वितरण भी किया गया एंव महानवमी तिथि पर संस्था की ओर से संस्था के अध्यक्ष विजय उपाध्याय ने महा नवमी तिथि पर नौ कन्याओं एवं एक भैरव का कन्या पूजन किया एवं नए वस्त्र आभूषण देकर लिया आशीर्वाद। तथा नौ दिनों तक चल रहे सतचडी पाठ एंव यज्ञ की परिक्रमा कर भक्तों ने पूर्ण के भागी बने थे एवं विशाल भव्य देवी गीत का भी आयोजन किया गया था इस मौके पर संस्था की ओर से संस्था के अध्यक्ष विजय उपाध्याय, पूर्व सभासद शंकर बिंद बंजरगी बिंद, राजू रस्तोगी, आनंद कुमार, लोदी, छैला शर्मा, गुडिया वर्मा तमाम भक्त मौजूद रहे।
तथा नौ दिनों तक चलने वाला अनुष्ठान पूजन की आहुति देने के बाद समाप्त हुआ कार्यक्रम
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal