मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पूरे टीम की सराहना किये-ए. डी. जी.वाराणसी-ब्रजभूषण

मिर्जापुर से रामलाल साहनी

मिर्जापुर।विन्ध्याचल शारदीय नवरात्रि के नवमी दिवस पर ए. डी. जी.वाराणसी जोन ब्रजभूषण ने हाथ में चुनरी,नारियल तथा प्रसाद लेकर पंक्तिबद्ध होकर के मुख्य द्वार से होते हुए माँ के चरणों में अपने परिजनों के साथ मत्था टेक कर सुख समृद्धि की कामना की।
दर्शन पूजन के दौरान पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि चाहे पारिवारिक दायित्व हो चाहे कोई दायित्व हो अथवा कोई नवी दायित्व हो वह माता के आशीर्वाद के बिना सफल नहीं होता है। इस शारदीय नवरात्रि मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में पूरे टीम की सराहनीय करते हुए उन्होंने कहा कि इस नवरात्रि मेले में दुर्घटना रहित मेले को सम्पन्न कराया और इस मेले में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटा और एक भी चोरी नहीं हुआ और गंगा घाट पर जो आये दिन डूबने की घटना सुनने को मिल रहा था लेकिन इस बार एक दर्शनार्थी को डूबते हुए बचाया गया जो बहुत ही सराहनीय कार्य रहा। मेले में ही नहीं अपितु सभी दिन पुलिस हर मौसम में चाहे कड़कती ठंड हो और चाहे तपती प्रचंड गर्मी हो हर मौसम में पुलिस अपने ड्यूटी को बखूबी करते हुए सभी (दर्शनार्थियों) की सेवा में लगे रहते है और उनको कोई असुविधा नहीं होने देते है।अपने सभी दर्दो को सहते हुए बिना किसी को अपनी समस्याओं को बताए हुए अपने सबकी सुविधाओं को ध्यान में रखकर अपने कर्तव्यों का पालन किया वह सराहनी है। इसके लिए डी. आई.जी.मिर्ज़ापुर पीयूष श्रीवास्त,एस. पी.मिर्ज़ापुर डॉ धर्मवीर सिंह और एडिशनल एस. पी.प्रकाश स्वरूप पांडेय तथा उनकी पूरी टीम का सराहनीय कार्य रहा है।विन्ध्याचल में मिनी पुलिस लाइन के लिए कहा कि अभी इसके लिए बात किया जा रहा है। शीघ्र ही इस पर विचार कर पूर्ण किया जाएगा।

Translate »