85 फिट रावण का पुतला रहेगा आकर्षण का केंद्र

चोपन/सोनभद्र (अरविन्द दुबे)विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर के रेलवे रामलीला मैदान में विशालकाय रावण के पुतले का निर्माण किया गया है वैसे तो जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में दशहरे पर रावण दहन होता है परंतु चोपन नगर में होने वाला रावण दहन हमेशा से ही लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र रहा है। बताते चलें कि इस साल रेलवे रामलीला मैदान में पिछले साल की अपेक्षा इस साल 85 फ़ीट ऊँचे रावण के पुतले का निर्माण किया गया है। रेलवे रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि
रावण की सबसे खास बात ये है कि पुतले में आधुनिक लाइट लगी हुई है साथ ही साथ चारों दिशा में घूमता हुआ पुतले का सर लोगों को बरबस ही अपनी तरफ खिंच लेता है और शानदार आतिशबाजी और भी आकर्षण बढ़ा देती है। खराब मौसम के बाद भी कई दिनों से लगातार निरंतर मेहनत करके रावण के पुतले को बनाने वाले कारीगर प्रमोद विश्वकर्मा उर्फ पप्पु मिस्त्री ने बताया कि जनपद में ऐसा रावण कही नहीँ बनता काफी दिनों की मेहनत का ही नतीजा है कि, हम जनता के लिए एक विशेष रावण तैयार करते है जो आकर्षक का केंद्र होता है। रावण के पुतले को बनाने मे प्रमुख भूमिका रावण प्रभारी सियाराम तिवारी, सुरेश जायसवाल , रामकुमार मोदनवाल के साथ ही कमेटी के सभी पदाधिकारी सदस्यगण ने भरपूर सहयोग दिया। रावण दहन सायं 7 बजे किया जायेगा।

Translate »