अतिक्रमण हटने से अफरा-तफरी

चोपन /सोनभद्र ।(अरविन्द दुबे) ।स्थानीय नगर पंचायत के अंतर्गत वाराणसी शक्ति नगर मार्ग के दोनों तरफ की पटरियों पर व्याप्त अतिक्रमण को रविवार को सांय नगर पंचायत के प्रसारण जैनेंद्र सिंह व अधीसासी अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह अपने मातहतों के साथ पहुंच हटवना शुरू कर दिये जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया अधिकारी द्वय ने सबसे पहले बस स्टैंड पर पूरब पटरी को खाली कराने का आदेश दिया जिसके बाद लोग स्वतः ही अपना अतिक्रमण हटाने लगे वहीं बस स्टैंड के पश्चिम पटरी पर शौचालय की कमी को देखते हुए आर्य समाज स्कुल के पास मोड़ पर तत्काल एक यूरिनल शौचालय भी लगवाया गया उधर मौके पर पहुंचे व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जैन ने अधिकारियों से कहा कि दो दिन बाद दशहरे का त्योहार है ऐसे में इतनी जल्द बाजी मे दुकानदारों को न उजाड़ा जाय जो भी कार्रवाई हो दो दिन बाद हो क्योंकि गरीब तबके के छोटे छोटे दुकानदार इससे काफी प्रभावित होंगे जो भी अतिक्रमण कारी है उन्हें हटाया जाए परंतु किसी के साथ भेदभाव न हो। गौरतलब हो कि नगर पंचायत के अंतर्गत बस स्टैंड के आसपास के अतिक्रमण को हटाने को लेकर नगर पंचायत के द्वारा बहुत पहले ही मुनादी करवा दी गई है साथ ही साथ नोटिस भी जारी कर दिया गया है परंतु कोई भी व्यक्ति अपने से अतिक्रमण हटाने को लेकर गंभीर नहीं है जिसके परिणामस्वरूप रविवार को नगर पंचायत के प्रशासक जैनेंद्र सिंह व अधिसासी अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह द्वारा अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं वर्षों से पटरियों पर अपनी रोजी रोटी चला रहे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

Translate »