
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal
म्योरपुर रामलीला प्रांगण में लगातार निर्वाध चल रहे 55वे वर्ष की लीला देखने को दर्शकों का उमड़ा जन शैलाब बताते चले कि रामलीला मंचन के आठवें दिन जटायु मरण, राम सुग्रीव मित्रता बाली बध, सुग्रीव का राज्य पाठ,लंका दहन का लीला देखने के लिये श्रद्धालु शाम होते ही रामलीला प्रांगण में दर्शक का आना शुरू हो गया है बताते चले कि रेनुकोट के बाद अगर कही का प्रसिद्ध रामलीला है तो वह म्योरपुर इस गांव में लगभग दर्जनों गांव से श्रद्धालु आते है रामलीला मंचन देखने वही सुरक्षा की दृष्टि से म्योरपुर थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह रामलीला प्रांगण का जायजा लेकर हेड कांस्टेबल व कांटेबल की डयूटी लगा दिया तथा कमेटी के वालेंटियर मुस्तैदी के साथ अपने कार्य को अंजाम दे रहे है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal