ओम प्रकाश रावत/विंढमगंज(सोनभद्र)
मां काली शक्ति पीठ मंदिर में आयोजित होने वाली हर वर्ष की भांती दुर्गा पूजा नवरात्रि सप्तमी शक्ति स्वरूप मां दुर्गा की पूजा रचना शुरू हो गई पंडाल में स्थापित मां की दिव्य प्रतिमाएं सभी की आस्था की केंद्र बनी हुई है दोपहर से पारंपरिक विधि विधान से मां दुर्गा देवी प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के साथ देवी दरबार गुलजार हो गया मां दुर्गा की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा कराई गई प्राण प्रतिष्ठा होते ही जगत जननी मां की जय कार से गूंज उठा क्षेत्र शाम 8:00 बजे भव्य आरती में महिलाएं एवं पुरुष भक्ति भाव से उमड़ पड़े आरती के बाद राजेश जयसवाल उर्फ (राजू )जी के सौजन्य से प्रसाद का वितरण किया गया!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal