विजयादशमी कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया

अनपरा सोनभद्र।स्थानीय तापीय परियोजना अनपरा कालोनी परिसर स्थित डॉ0अम्बेडकर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में विजयादशमी कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया ।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गिरीश नारायण शुक्ल ने कहा कि लोभ, मोह , क्रोध आदि दस विकारों को दूर करके ही मनुष्य रावण रूपी बुराई को दूर करके व्यक्ति पुरुषोत्तम बन सकता है ।विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिवर शंकर तिवारी ने कहा कि शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की पूजा करके अपनी रक्षा तथा मानवता की रक्षा की जा सकती है ।सूरज, शिफानाज, गौरव ,जिज्ञासा तथा खुशी केसरी ने गीत, भजन एवं भाषण प्रस्तुत किया ।इस अवसर पर अशोक कुमार सिंह, मयाशंकर दूबे, सीमा मिश्रा तथा बंशधारी यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Translate »