करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी) उत्तर प्रदेश सरकार की सारी योजना केवल हवा हवाई सावित हो रही है क्योंकि अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है कोई योजना धरातल पर नही दिखाई दे रही है ।इसी का नजीर है कि कर्मा थाना अंतर्गत कर्मा बाजार ,पगिया बाजार ,खैराही बाजार में आवारा पशु सड़क पर खड़े हो जाते है या आते जाते रहते है जिसे प्रतिदिन पशुओ को बचाने के चक्कर मे कभी साइकिल सवार कभी मोटर साइकिल सवार गिर जा रहे है ।पशुओ के सुरक्षा की दृष्टि से पशुकेन्द्र बने है लेकिन वहा तक आवारा पशु को पहुचाने या ले जाने की जिम्मेदारी किसकी है यही निश्चित नही हो पाया है पशु स्वामी तो केवल जब तक गाय दूध देती है तब तक तो पालन पोषण करेंगे फिर उनको कही दूसरे गांव या बाजार में छोड़कर अपनी जिम्मेदारी को पूरा समझते है।संबंधित अधिकारी ध्यान दे नही तो किसी दिन पशु को बचाने को कोई बड़ी घटना घट सकती है करमा बाजार में लगभग दर्जन पशु सड़क पर घूम रहे है या किसी के दरवाजे पर खड़े होकर गंदगी फैलाते है।