एक बार फिर तेज रफ्तार ने ली 3 लोगो की जान,लगातार जारी है मौत का सिलसिला जिम्मेदार क्यो है मौन

दिलीप कुमार उपाध्याय

सिगरौली। सिंगरौली जिले में लगातार ट्रेलर हाइवा से मौत का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है आये दिन एस्सार पॉवर लिमिटेड कंपनी में कोयले का परिवहन करने वाले वाहनों के चक्कों के नीचे कुचलकर किसी न किसी के घर का चिराग बुझा दिया जा रहा है लेकिन आज तक किसी भी प्रकार का कार्यवाही इन हाइवा ट्रेलर चालको पर नही होती जिनके कारण इन चालको को किसी भी प्रकार का डर भय नही रहता और अपने तेज रफ्तार से किसी न किसी के घर का चिराग बुझा दिया जाता है।

आपको बता दे कि पूर्व में पदस्थ जिला कलेक्टर अनुराग चौधरी द्वारा कहा गया था कि -* जिस हाइवा ट्रेलर से किसी की मौत होती है तो उस ड्राइवर का लायसेंस निरस्त कर दिया जायेगा और आजीवन वाहन मालिक दुर्घटना में मृत हुए लोगो के घर का पालन पोषण के लिए खर्च देना पड़ेगा लेकिन आज तक जिला कलेक्टर के इस बात का कोई असर सिंगरौली जिले में देखने को नही मिला जिसके कारण तेज रफ्तार की हाइवा एम पी 66 एच 1798 ने जमगड़ी में तीन लोगों को रौंद कर मौत के घाट उतार दिया ऐसे में सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर तेज रफ्तार ट्रेलर हाइवा और नशे की हालत में बड़ी गाडियो को चलाने वाले ड्राइवरों के खिलाफ यातायात पुलिस क्यो नही कड़ी कार्यवाही करती, क्या सिर्फ दो पहिया और ऑटो वाले ही यातायात पुलिस को चेकिंग के लिए दिखाई देते है क्योकि आपने देखा होगा कि हमेशा यातायात पुलिस अपने थाने के सामने माजन मोड़ पर चेकिंग लगाकर 2 पहिया वाहन और छोटे वाहनो को चेकिंग के नाम पर परेशान करते है ।

मृतकों का नाम – सुनील शाह पिता सूरज लाल शाह उम्र 18 वर्ष , अनिल शाह पिता सूरज लाल शाह उम्र 13 वर्ष , सुखवरिया साह पति सूरज लाल साह उम्र 40 वर्ष निवासी बेलवार लंघाडोल ।

वही अक्सर देखा जाता है कि खुद पुलिस और यातायात पुलिस 2 पहिया वाहनों को चलाते समय हेलमेट का प्रयोग नही करते और जब कोई आम आदमी बिना हेलमेट के मिल जाये तो उसके साथ बैसा बर्ताव करते है मानो वो कोई पाकिस्तान का बार्डर तोड़ कर आया हो वही अगर यातायात पुलिस को ट्रेलर हाइवा का चेकिंग करने को कह दिया जाए तो यातायात पुलिस के हाथ पांव फूलने लगते है जिसके कारण नशे में धुत बड़े वाहनो के ड्राइवर सड़क पर चलने वाले लोगो को कीड़े मकोड़ो की तरफ रौंदते हुए निकल जाते है जिसके कारण एक बार फिर बेलगाम हाइवा ने 3 लोगो को रौंद डाला

*वैसे में सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर कब तक इन बेलगाम यमराज रूपी ट्रेलर हाइवा के कारण आम जनता को अपनी जिंदगी गवानी पड़ेगी*

मुझे पता है इस खबर पर भी कुछ नही होगा लेकिन हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है आगे देखते है जिम्मेदार अधिकारी कब अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।।

Translate »