समर जायसवाल दुद्धी –
दुद्धी – कोतवाली क्षेत्र के दिघुल गांव में आज देर शाम साढ़े सात बजे तेज गरज के साथ हो रहे बारिश के दौरन अचानक आकाशीय बिजली दिघुल गांव एक घर पर गिर पड़ा जिससे घर मे बंधे तीन बकरियों की मौत हो गयी और घर के दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गया वही घर मे निवास कर रहा परिवार का समस्त सदस्य बाल बाल बचा और परिवार के समस्त सदस्यों में भय व्याप्त है बता दे कि बकरियों के मरने से गरीब पशुपालकों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज गरज के साथ हो रहे बारिश के दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से तीन बकरियां जिसमे दो बकरियां सिकंदर कुमार व एक बकरी शिवनाथ दोनों पुत्र देवन निवासी दिघुल दोनो के तीन बकरियों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई घटना की सूचना ग्राम प्रधान को दी गई ।सूचना पर पहुँच ग्राम प्रधान हरिशंकर यादव ने कहा कि बहुत बड़ा दुर्घटना टला है उन्होंने गरीब पशुपालकों को उचित उचित सहायता देने का आश्वासन भी दिया है इस घटना से सिंकंदर व शिवनाथ दोनों भइयो को लगभग 25 से 30 हज़ार रुपये का नुकसान गरीब पशुपालक भइयो का हुआ है