विश्व अहिंसा दिवस पर प्रधान और समाज सेवियों ने किया श्रमदान

बनवासी सेवा आश्रम में किया सर्वधर्म प्रार्थना,और वाचन

दक्षिणाचल में याद किये गए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी

म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी/पंकज सिंह)

बुधवार को विश्व अहिंसा दिवस पर बनवासी सेवा आश्रम के कार्यकर्ताओं ,रन टोला और गंभीरपुर के प्रधान तथा आश्रम मोड़ के दुकानदारों ने तिराहे पर स्थित पंत जी के मूर्ति के पास सफाई किया और कचरा प्लास्टिक , खुले में न फेकने का संकल्प लिया।लगभग 30 की संख्या में जुटे युवाओ ने कहा कि आश्रम मोड़ की सफाई के लिए वे समिति बनाकर अभियान को जारी रखेंगे जिससे गान्दगी न फैले।

इसके बाद बनवासी सेवा आश्रम के विचित्रा महा कक्ष में सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन कर गांधी के प्रिय भजन गाया गया और चित्र पर मालार्पण कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया। साथ ही गांधी के आत्म कथा का वाचन किया गया।बुधवार को ब्लॉक परिसर,मा मैत्रायणी,इंटर कालेज,विरला विद्या मंदिर ,राजा चंडोल इंटर कालेज,आदि जगहों पर गांधी को याद किया गया।मौके पर शुभा प्रेम दिनेश जायसवाल,रवि राज नारायण,,मुकेश,विशु,कमला प्रसाद,आदित्य नारायण,शाह मुहम्मद,बबलू,शिव नारायण, कृष्णा ,नीरा बहन,विमल भाई प्रमोद ,देवनाथ सिंह आदि रहे।,

Translate »