
— म्योरपुर सीएचसी में इलाज के दौरान तोड़ा दम
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal
मुर्द्धवा बीजपुर मार्ग पर जय गुरु देव स्कूल के पास किरवानी मोड़ के पास मंगलवार को दोपहर ट्रेलर के धक्के से अधेड़ की मौत हो गयी प्राप्त जानकारी के अनुसार सीता राम पुत्र रामदुलार निवासी कठौन्धी जो आश्रम की ओर म्योरपुर आ रहा था जिसका मुर्द्धवा की ओर जा रही टेलर से टक्कर हो गयी जिससे अधेड़ मौके पर बेहोश हो गया जिसे डायल 100 ने म्योरपुर सीएचसी भर्ती कराया जहा उपस्थित अधीक्षक डॉक्टर फिरोज आबेदीन द्वारा तुरन्त उपचार शुरू किया गया लेकिन स्तिथि गम्भीर होने के कारण अधेड़ ने दम तोड़ दिया श्री डॉक्टर फिरोज आबेदीन ने बताया कि अधेड़ के कमर व सर में गम्भीर चोट आई थी जिस कारण उसका मौत हो गया वही म्योरपुर थाने के एसआइ काशी सिंह कुशवाहा ने बताया दुर्धटना का कारण बने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया गया है अभी मृतक के तरफ से कोई तहरीर नही आई है जैसे ही तहरीर मिलता है पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही किया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal